डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो सगे भाइयों की मौत

डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो सगे भाइयों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो सगे भाइयों की मौत


डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो सगे भाइयों की मौत










मुरादाबाद, 27 अप्रैल (हि.स.)। जिले के थाना भगतपुर क्षेत्र में दलतपुर-अलीगंज मार्ग पर भगतपुर के गांव मिलक खैर खाता के पास शनिवार रात्रि डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई जबकि पिता घायल हो गए। हादसे के बाद चालक डंपर समेत मौके से भाग निकला। वहीं हादसे से गुस्साए परिजनों ने आरोपित चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घटनास्थल पर हंगामा किया। बाद में पुलिस ने उनको समझा-बुझाकर शांत करा दिया।

भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव चिरोठहाई उत्तरी निवासी किसान लाखन सिंह शनिवार शाम साढ़े 7 बजे अपने दो बेटे तीस वर्षीय चंद्रभान सिंह और 23 वर्षीय चंद्रसेन को साथ लेकर मूंढापांडे थाना क्षेत्र के एक गांव में भूसा लेने जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली बेटा चंद्रभान चला रहा था। जबकि छोटा भाई उसके बगल में और पिता लाखन सिंह ट्राली में बैठे थे। बताया गया कि आज रात्रि 8 बजे जब ट्रैक्टर ट्राली दलतपुर-अलीगंज मार्ग पर गांव मिलक खैर खाता के पास पहुंची तभी पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर मौके से भाग निकला।

टक्कर की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग भाग कर पहुंचे तो दोनों भाई ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दवे थे। सूचना मिलते पर थोड़ी देर में ही भगतपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने केन की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को सीधा किया लेकिन तब तक चंद्रभान और उसके छोटे भाई चंद्रसेन की मौत हो चुकी थी। पिता लाखन सिंह भी हादसे में घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना मिलते ही रोते बिलखते परिजन और रिश्तेदार भी घटना स्थल पर पहुंच गए। सभी ने आरोपित डंपर चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाबुझा कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना भगतपुर इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित जायसवाल/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story