बाइक सवार मां-बेटे को डंपर ने मारी टक्कर, मां की मौत

WhatsApp Channel Join Now
बाइक सवार मां-बेटे को डंपर ने मारी टक्कर, मां की मौत


कानपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। नौबस्ता थाना क्षेत्र में मंगलवार को बाइक सवार मां-बेटे को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मां-बेटे सड़क पर जा गिरे। हादसे में मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसा देख चालक डंपर लेकर भागने में सफल रहा। गुस्साए परिजन शव सड़क पर रखकर हंगामा करने लगे और मुआवजे की मांग करने लगे।

जूही बबुरहिया निवासी गुड्डी देवी (55) बेटे अभिषेक के साथ बाइक से साढ़ में रहने वाले अपने भाई के घर पर जा रही थी। अभी वह नौबस्ता बंबा के पास ही पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसा देख चालक डंपर लेकर फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बेहाल हो उठे। गुस्साए परिजन शव सड़क पर रखकर हंगामा करने लगे और मुआवजे की मांग करने लगे।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को किसी तरह से समझा बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। डीसीपी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि डंपर की पहचान हो चुकी है। परिजनों की तहरीर पर डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / दीपक वरुण / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story