जंसा में तेज रफ्तार डंफर ने बाइक में मारी टक्कर, तीन की मौत
—पति—पत्नी और मासूम बच्ची की मौत से कोहराम
वाराणसी, 19 अगस्त (हि.स.)। जंसा थाना क्षेत्र के गंजारी स्थित निर्माणाधीन स्टेडियम के समीप सोमवार को तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवार परिवार को रौंद दिया। हादसे में पति-पत्नी और मासूम बच्ची की मौत हो गई। हादसे से क्षुब्ध लोगों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराने के बाद मार्ग पर यातायात बहाल कराया।
रक्षाबंधन पर्व पर परसूपुर थाना राजातालाब निवासी राजू पटेल (35),उनकी पत्नी नीलम पटेल (32) और पुत्री परी पटेल (05) बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल के लिए निकले। बाइक पर सवार तीनों जैसे ही गंजारी स्टेडियम के समीप पहुंचे अचानक आए डंफर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलने पर राजू पटेल के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन आनन-फानन में पोस्टमार्टम हाउस के लिए रवाना हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।