अज्ञात कारणों के चलते 19 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी

जालौन, 05 मार्च (हि.स.)। नदीगाँव थाना क्षेत्र के ग्राम छतारे का पुरा निवासी 19 वर्षीय विनय राजस्थान में पानीपुरी का धंधा करता था। पांच दिन पहले ही वह घर आया था। घर में मां उर्मिला देवी, छोटा भाई पुष्पेंद्र व बड़ा भाई मयंक भी रहते हैं। पिता की करीब 10 साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी।
बुधवार की सुबह करीब आठ बजे के लगभग जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो छोटे भाई पुष्पेंद्र ने जाकर देखा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से झांककर देखा तो वह फंदे पर लटका दिखा। ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो सूचना थाना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी निरीक्षक दिव्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। खुदकुशी के कारणों को जानने के लिए मोबाइल कब्जे में लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा