पुरानी रंजिश में मनबढ़ों ने महिलाओं को पीटा, छप्पर में लगाई आग

WhatsApp Channel Join Now
पुरानी रंजिश में मनबढ़ों ने महिलाओं को पीटा, छप्पर में लगाई आग


पुरानी रंजिश में मनबढ़ों ने महिलाओं को पीटा, छप्पर में लगाई आग


जौनपुर,14 अगस्त (हि.स.)। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव स्थित उजरौटी पुरवे में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने मंगलवार रात महिलाओं से मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद उनके छप्पर को फूंक डाला। पुलिस मामले में मुकदमा दर्जकर जांच में जुट गई है।

उजरौटी पुरवे में रहने वाली रंजना का अपने पट्टीदार से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। मंगलवार की रात इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी। दूसरे पक्ष के लोगों ने रंजना, उसकी बहन सोनी और मां मीरा को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया।

आरोप है कि इस दौरान महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी की गई। मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने रंजना के रिहायशी छप्पर में आग लगा दी। कुछ ही देर में छप्पर धू—धूकर जलने लगा और राख में तब्दील हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई। तीनों महिलाओं का इलाज जारी है।

शाहगंज क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बुधवार को घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सबरहत इसदीपुर गांव में रंजना और लल्लन की जमीन के विवाद में मारपीट हुई थी। लेखपाल ने नापजोख किया था। इसके बाद लल्लन ने उसको ना मानते हुए मारपीट व आगजनी की गई है। इस मामले में लल्लन के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / दीपक वरुण / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story