घरेलू कलह के चलते युवक ने फांसी लगाकर दी जान
जालौन, 11 सितम्बर (हि.स.)। जनपद की काेतवाली क्षेत्र में बुधवार काे एक युवक ने घरेलू कलह से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र ग्राम गढ़र निवासी महेश कुमार (28) मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पाेषण करता था। घरेलू कलह के चलते पिछले कुछ दिनों से वह तनाव में था। बुधवार काे वह बिना बताए घर से चुपचाप निकलकर गांव के बाहर स्टैंड के पास पहुंच गया। यहां पर उसने एक पेड़ में अपने गमछे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। महेश का शव गमछा से लटका देखा तो इलाके के लाेगाें ने घरवालों को सूचना दी। परिवार के लोग भी मौके पर आ गए। कुछ ही देर में पुलिस भी वहां पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता बलवान ने बताया कि महेश मजदूरी करता था। घर की आये दिन के कलह के चलते उसने फांसी लगाकर जान दे दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।