गृह कलह के चलते राज मिस्त्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हमीरपुर, 05 मार्च (हि.स.)। बुधवार को शाम थाना सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम टेढ़ा में घरेलू कलह के चलते एक राज मिस्त्री ने बुधवार की शाम 5 बजे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है,
टेढ़ा गांव में बुधवार की शाम को राज मिस्त्री आनंद कुमार पुत्र मूलचंद धुरिया 30 वर्ष का शव लेकर फांसी से लटकता हुआ मिला तो घर में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में उसे फांसी से उतार कर उनके परिजन अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने उपचार के दौरान आनंद कुमार को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना सुमेरपुर पुलिस द्वारा मौके पर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मृतक तीन भाई थे, मृतक दूसरे नंबर का था और मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था, मृतक माता पिता पत्नी सहित 3 साल की बेटी 1 साल के पुत्र और बड़े भाई गुड्डन तथा छोटे भाई छुट्टन को रोता बिलखता छोड़ गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा