ठंड के कारण नोएडा में 15 जनवरी तक कक्षा आठ तक के स्कूल रहेंगे बंद
नोएडा, 11 जनवरी (हि.स.)। घने कोहरे और कड़ाके की ठंड को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर जिले में कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे, जिला प्रशासन ने रविवार को यह जानकारी दी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, यह फैसला जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशों के पालन में लिया गया है। यह बंदी जिले में संचालित सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी, यूपी बोर्ड और अन्य बोर्ड से संबद्ध नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों पर लागू होगी। आदेश में कहा गया है कि सभी संस्थानों को निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने चेतावनी दी कि निर्धारित अवधि के दौरान स्कूल खोलने वाले स्कूलों के खिलाफ नियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

