अगले पांच दिन के मध्य बादल छाए रहने के कारण 28 से 31 अगस्त मध्य वर्षा के आसार

WhatsApp Channel Join Now
अगले पांच दिन के मध्य बादल छाए रहने के कारण 28 से 31 अगस्त मध्य वर्षा के आसार


अगले पांच दिन के मध्य बादल छाए रहने के कारण 28 से 31 अगस्त मध्य वर्षा के आसार


कानपुर,28 अगस्त (हि.स.)। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के कारण 28 से 31 अगस्त तक तेज हवाओं एवं गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर बारिश की संभावना है। कानपुर नगर में बुधवार में हुई 12.4 मिलीमीटर वर्षा का रिकॉर्ड दर्ज किया गया।

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन. सुनील पांडेय ने बताया कि बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं सापेक्षिक आर्द्रता की बात की जाए तो अधिकतम 95 प्रतिशत एवं न्यूनतम 94 प्रतिशत दर्ज किया गया। हवा की औसत गति 7.8 किलोमीटर प्रति घंटा रही। हवा की दिशा दक्षिण-पूर्व रही तथा बुधवार को 12.4 मिलीमीटर वर्षा का रिकॉर्ड दर्ज किया गया।

देश भर में मौसम प्रणाली

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि सौराष्ट्र और कच्छ पर गहरा दबाव बना हुआ है। इसके सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है और 29 अगस्त की सुबह तक सौराष्ट्र और कच्छ तट और पाकिस्तान के आसपास के इलाकों और उत्तर-पूर्व अरब सागर तक पहुंच जाएगा। उत्तरी मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर कम दबाव का क्षेत्र कम चिह्नित हो गया है।

गुजरात पर भारी से अति भारी बारिश देगा

औसत समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका अब सौराष्ट्र और कच्छ के ऊपर बने हुए गहरे दबाव के केंद्र से, रतलाम, दमोह, सीधी, चुर्क, जमशेदपुर, दीघा और फिर दक्षिण-पूर्व दिशा में बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। दक्षिण गुजरात से केरल तट तक अपतटीय ट्रफ बनी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story