डीयू के चुनाव में सचिव पद पर विजयी मित्र वंदा ने दिल्ली में बिजनौर का नाम किया रोशन

WhatsApp Channel Join Now
डीयू के चुनाव में सचिव पद पर विजयी मित्र वंदा ने दिल्ली में बिजनौर का नाम किया रोशन


बिजनौर, 25 नवम्बर ( हि.स.) | देहली में हुए डीयू यूनिवर्सिटी के चुनाव में चांदपुर ( बिजनौर) की मित्रवंदा ने सचिव पद पर विजय प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है उनकी विजय का समाचार मिलने पर उनके घर पर बधाई देने वालों का तातां लग गया |

भाजपा के जिला महासचिव विवेक कर्णवाल की पुत्री मित्रवंदा ने 2017 के बाद एबीवीपी की ओर से इस पद पर विजयी प्राप्त की है। इससे पहले सचिव पर एनएसयूआई का लगातार कब्जा चला आ रहा था। चुनाव के बाद मतगणना कोर्ट के आदेश पर रुकी हुई थी जो अब कोर्ट के दिशा निर्देश पर आज हुई है। जनपद में मित्रवंदा की विजय पर भाजपा, परिचितों, स्थानीय नागरिकों, मित्रों ने प्रसन्नता प्रगट करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story