मीरजापुर में ड्राई डे घोषित, मतदान समाप्ति तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें
- लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और सकुशल कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने कसी कमर
मीरजापुर, 31 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मीरजापुर में ड्राई डे घोषित किया है। 31 मई, एक जून और चार जून को शराब की दुकानें बंद रहेंगी। यह निर्णय लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और सकुशल कराने के लिए लिया गया है, ताकि शराब के नशे में कोई भी हुड़दंग न कर सके।
लोकसभा चुनाव के लिए मीरजापुर में एक जून को मतदान होना है। ऐसे में कानून व्यवस्था बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने मतदान से 48 घंटे से पहले से लेकर मतदान समाप्त होने की अवधि तक शराब की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। यह भी स्पष्ट किया है कि इस अवधि में वाणिज्यिक व निजी संस्थान व भवन में शराब अथवा मादक पदार्थ की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी।
अपर जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रताप शुक्ल ने बताया कि जिले में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदान दिवस से 48 घंटे पहले व मतदान समाप्ति तक यानी 31 मई से एक जून तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। मतगणना के दिन यानी चार जून को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस अवधि में किसी भी होटल, रेस्टोरेंट, बार, दुकान आदि में भी शराब या अन्य मादक पदार्थ की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।