एपी एक्सप्रेस के कोच में शराब के नशे में सैनिक का हंगामा

एपी एक्सप्रेस के कोच में शराब के नशे में सैनिक का हंगामा
WhatsApp Channel Join Now
एपी एक्सप्रेस के कोच में शराब के नशे में सैनिक का हंगामा




परेशान यात्रियों ने झांसी में खींची चेन, सेना पुलिस ने सैन्यकर्मी को उतारा

झांसी,01 जुलाई(हि.स.)। नई दिल्ली से विशाखापत्तनम जा रही एपी एक्सप्रेस के एक कोच में यात्रा के दौरान शराब के नशे में सैन्यकर्मी ने सह यात्रियों से दुर्व्यवहार कर जमकर वबाल काटा। गुस्साए यात्रियों ने ट्रेन के झांसी पहुंचने पर उसे उतारने के लिए ट्रेन की चेन पुलिंग कर हंगामा शुरू कर दिया। झांसी कंट्रोल रूम की सूचना पर सेना पुलिस ने सैन्यकर्मी को ट्रेन से उतार लिया।

शनिवार को नई दिल्ली से विशाखापट्टनम को जाने वाली एपी एक्सप्रेस के एस-2 कोच में सवार सैन्यकर्मी ने शराब के नशे में हंगामा किया। ट्रेन जब ग्वालियर स्टेशन से झांसी की ओर बढ़ रही थी, तब उसने यात्रियों से झगड़ा करते हुए उन्हें गालियां देनी शुरू कर दी। यहां सहयात्रियों ने टीटीई से शिकायत की। इसके बाद टीटीई ने कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए घटना से अवगत कराया। ट्रेन के बीती रात 1:10 बजे झांसी पहुंचते ही आरपीएफ, जीआरपी और सेना पुलिस भी कोच में पहुंच गई।

इस दौरान सैन्यकर्मी को समझाया कि वह हंगामा नहीं करेगा। लेकिन, यात्री इस बात पर राजी नहीं हुए और उसे ट्रेन से उतारने को लेकर हंगामा करने लगे। इस दौरान ट्रेन रवाना हुई तो यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी। इस पर एमसीओ ने जवान को ट्रेन से उतार लिया। तब जाकर यात्रियों ने ट्रेन को बढ़ने दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story