उप्र: 20 अप्रैल को 161.11 लाख रुपये का मादक पदार्थ और नकदी जब्त
लखनऊ, 21 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने के लिए पुलिस और प्रवर्तन एजेंसिया व उड़नदस्ता टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत 20 अप्रैल को कुल 161.11 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त किया गया। इसमें 36.62 लाख रुपये नकद धनराशि, 76.23 लाख रुपये कीमत की 27944.02 लीटर शराब, 46.08 लाख रुपये कीमत की 58338.65 ग्राम ड्रग एवं 2.10 लाख रुपये कीमत की 2730 ग्राम बहुमूल्य धातुएं व 0.08 लाख रुपये कीमत की 65 अन्य सामग्री जब्त की गयी।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि 20 अप्रैल तक कुल 31537.07 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नगदी आदि जब्त किये गये। इसमें 2963.79 लाख रुपये नकद धनराशि, 4137.59 लाख रुपये कीमत की शराब, 21121.15 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2158.15 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1156.38 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।