लोस चुनाव: तीन मई तक 33 लाख रुपये मादक पदार्थ और नकदी जब्त
लखनऊ,04 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मदृेनजर उत्तर प्रदेश में लगे आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इसके तहत सक्रिय उड़नदस्ता, आबकारी, पुलिस टीम ने 03 मई तक 33857.73 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किया है।
इसमें 3338.61 लाख रुपये नकद, 4815.04 लाख रुपये कीमत की शराब, 22343.31 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2193.07 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1167.71 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी है।
वहीं, कार्रवाई के क्रम को जारी रखते हुए तीन मई को टीम ने 211.86 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त की है। इसमें 26.20 लाख रुपये कैश, 47.68 लाख रुपये कीमत की 17961.07 लीटर शराब, 137.85 लाख रुपये कीमत की 89480.24 ग्राम ड्रग एवं 0.12 लाख रुपये कीमत की 06 अन्य सामग्री जब्त की गयी।
प्रमुख जब्ती में जनपद सोनभद्र की ओबरा (अ0जा0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 76.84 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 3388 ग्राम ड्रग तथा जनपद सोनभद्र की राबर्ट्सगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 32 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 160 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।