डीआरएम ने दुगनपुर, शाहजहांपुर, रोजा, बरेली रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, परखी यात्री सुविधाएं

डीआरएम ने दुगनपुर, शाहजहांपुर, रोजा, बरेली रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, परखी यात्री सुविधाएं
WhatsApp Channel Join Now
डीआरएम ने दुगनपुर, शाहजहांपुर, रोजा, बरेली रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, परखी यात्री सुविधाएं


डीआरएम ने दुगनपुर, शाहजहांपुर, रोजा, बरेली रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, परखी यात्री सुविधाएं


डीआरएम ने दुगनपुर, शाहजहांपुर, रोजा, बरेली रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, परखी यात्री सुविधाएं


डीआरएम ने दुगनपुर, शाहजहांपुर, रोजा, बरेली रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, परखी यात्री सुविधाएं










































































मुरादाबाद, 22 मई (हि.स.)। मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने बुधवार को मंडल के दुगनपुर, शाहजहांपुर, रोजा, बरेली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए यात्री सुविधाओं को परखा। मंडल रेल प्रबंधक ने दुगनपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक समपार फाटक पर किये जा रहे आरयूबी (रोड अंडर ब्रिज) के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। सम्बंधित अधिकारियों से कार्य प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा सम्बंधित को उच्च गुणवत्ता के साथ समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। दुगनपुर रेलवे स्टेशन पर लूप लाइन के लिए निर्माण किये जा रहे पैनल रूम का निरीक्षण किया। स्टेशन मास्टर कार्यालय में कर्मचारियों की कार्य प्रणाली एवं रिकॉर्ड का निरीक्षण किया।

मण्डल रेल प्रबंधक ने शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किये जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए सम्बंधित अधिकारियों से कार्य प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। मण्डल रेल प्रबंधक ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को परखते हुए एक स्टेशन एक उत्पाद स्टाल का निरीक्षण किया। स्टेशन पर रेल यूनियन पदाधिकारियों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को सुना तथा नियमानुसार शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया ।

रोज़ा स्टेशन पर ऍफसीआई साइडिंग (पीऍफसीआर) के लिए पुरानी रेल लाइन की जगह नयी रेल लाइन के निर्माण कार्य के सम्बन्ध में तथा लोडिंग शुरू होने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों से गहन चर्चा करते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

इसके बाद डीआरएम ने मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मण्डल के बरेली स्टेशन का निरीक्षण करते हुए स्टेशन पर साफ सफाई व्यवस्था ,कैटरिंग स्टाल ,यात्रियों के पीने के पानी की व्यवस्था इत्यादि यात्री सुविधाओं को गहनता पूर्वक परखा तथा प्लेटफार्म संख्या एक एवं दो का निरीक्षण किया।

मंडल रेल प्रबंधक के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक (सामान्य ) चेतन तनेजा, वरिष्ठ मण्डल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (प्रथम) सुनील कुमार, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता तथा मण्डल के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story