वरूणा एक्सप्रेस और महामना एक्सप्रेस का जल्द हैदरगढ़ स्टेशन पर हाेगा ठहराव : डीआरएम

WhatsApp Channel Join Now
वरूणा एक्सप्रेस और महामना एक्सप्रेस का जल्द हैदरगढ़ स्टेशन पर हाेगा ठहराव : डीआरएम


बाराबंकी 08 जनवरी (हि.स.)। उत्तर रेलवे डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने गुरूवार को बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने स्टेशन पर यात्रियों के बैठने का स्थान, शौचालय, टिकट घर के अलावा कई स्थानों की जांच की और सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर अपने गंतव्य को रवाना हो गए।

रेलवे स्टेशन की जांच के दौरान डीआरएम उत्तर रेलवे सुनील कुमार वर्मा ने सर्व प्रथम निर्माणाधीन अमृत स्टेशन का निरीक्षण किया और वहां हो रहे कार्य को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता किया। इसके बाद डीआरएम स्टेशन परिसर पर आए और वहां पेयजल, शौचालय, यात्रियों के लिए बनाया गया प्रतिक्षालय, प्लेटफार्म पर लगाई गई इंटर लाकिंग के अलावा रेलवे से सम्बन्धित उपकरण के बारे में स्टेशन अधीक्षक से जानकारी ली।

इस दौरान स्टेशन अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीआरएम ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि वह लखनऊ से सुल्तानपुर तक जाएंगे इस दौरान वह रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों पर रूके और निरीक्षण करते हुए आ रहे है। उन्होंने बताया कि छंदरौली, त्रिवेदीगंज स्टेशन का भी निरीक्षण किया और वहां मिली कमियों को दुरूस्त करवाने को लेकर स्टेशन अधीक्षक और सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। चलते-चलते उन्होंने पत्रकारों से भी वार्ता किया और उनके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया। ट्रेनों के ठहराव को लेकर पूछे गए सवालों पर उन्होंने बताया कि यहां वरूणा एक्सप्रेस और महामना एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव के लिए हेड क्वाटर को प्रस्ताव भेजा है, जल्द ही दोनाें ट्रेनों का ठहराव हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर शुरू हो जाएगा। जांच के दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने भी डीआरएम रेलवे से ट्रेन ठहराव की मांग किया। निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन पर तैनात सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Share this story