चुनार स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण, दिए विकास कार्यों में समन्वय के निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
चुनार स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण, दिए विकास कार्यों में समन्वय के निर्देश


मीरजापुर, 7 मई (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) रजनीश अग्रवाल ने बुधवार को चुनार रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। सुबह साढ़े ग्यारह बजे निरीक्षण यान से प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंचते ही उन्होंने यार्ड का निरीक्षण शुरू किया। इस दौरान उन्होंने 12 और 13 नंबर रेलवे ट्रैक के रीमॉडलिंग कार्यों का जायजा लिया।

इसके बाद डीआरएम फूटओवर ब्रिज पर चढ़कर ट्रैक, सिग्नल, ओएचई और प्लेटफार्म की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफार्म नंबर एक पर चल रहे अमृत भारत योजना के तहत निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने चुनार-चोपन ब्रांच लाइन के प्रस्तावित दोहरीकरण के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और संबंधित नक्शों का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि यार्ड रीमॉडलिंग और दोहरीकरण कार्यों में लगे सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि परियोजनाएं समयबद्ध तरीके से और गुणवत्ता के साथ पूरी हो सकें।

इसके उपरांत उन्होंने एसएस कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। करीब डेढ़ घंटे तक स्टेशन पर निरीक्षण करने के बाद वे निरीक्षण यान से चोपन ब्रांच लाइन की ओर रवाना हो गए।

निरीक्षण के दौरान एसएस मेजर सिन्हा, बैजनाथ त्रिपाठी, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक मो. सालिक सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story