मंडल रेल प्रबंधक ने छठ पूजा के दृष्टिगत निरीक्षण कर दिये निर्देश
प्रयागराज, 16 नवम्बर (हि.स.)। छठ पूजा भारत के महापर्वों में से एक बड़ा पर्व है, जिसे ध्यान में रखते हुए गुरूवार को मण्डल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनों को संचालन किया जा रहा है एवं यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। मंडल रेल प्रबंधक ने पर्व के दौरान होने वाली भीड़ को संभालने के लिए प्रत्येक प्लेटफार्म पर रेलवे सुरक्षा बल की तैनाती साथ ही साथ रेलवे सुरक्षा बल एवं डॉग स्क्वॉयड की टीम द्वारा नियमित रूप से गहन चेकिंग अभियान चलाने और अलर्ट मोड में रहने के लिए निर्देशित किया।
मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन एवं ट्रेनों में साफ सफाई एवं यात्रियों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त टिकट काउंटर्स, स्टाफ आदि की समुचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्टेशन निदेशक को निर्देशित किया। इस दौरान वाणिज्य एवं रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों को उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान ज्वलनशील और विस्फोटक सामग्री ले जाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और ट्रेनों को रास्ते में गहनता के साथ चेक किया जाए।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि सभी स्टेशनों पर ज्वलनशील और विस्फोटक सामग्री लेकर यात्रा न करने के लिए यात्रिओं को एनाउन्समेंट एवं अन्य माध्यमों से जागरुक भी किया जा रहा है। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक सामान्य संजय सिंह, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक शशिभूषण, स्टेशन निदेशक, सहायक सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज एवं मंडल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।