उत्तर प्रदेश में हो रही रिमझिम बारिश दे रही उमस भरी गर्मी से सुकून
कानपुर, 21 अगस्त (हि.स.)। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र से उत्तर प्रदेश में मानसून की गतिविधियां सक्रिय है। इससे कहीं पर तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश हो रही है तो कहीं रिमझिम बारिश हो रही है। बारिश के इस दौर में तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया और उमस भरी गर्मी से काफी हद तक लोगों को राहत मिल रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी चार दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा और हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पाण्डेय ने बुधवार को बताया कि मध्य बांग्लादेश पर बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी बांग्लादेश की ओर स्थानांतरित हो गया है। इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। अगले 48 घंटों के दौरान इसके पश्चिम बंगाल में पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है। हालांकि मानसून की ट्रफ लाइन आज उत्तर प्रदेश से खिसक गई है, लेकिन मानसून की गतिविधियां सक्रिय है। इससे कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, बाराबंकी हरदोई समेत कई जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसके अलावा अन्य जनपदों में भी तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने का क्रम बना रहा। इस दौरान हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रही। ऐसे में आगामी दिनों बारिश के साथ ही मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार बन गये हैं।
उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 31.4 और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 94 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 79 प्रतिशत रही और बारिश पांच मिमी हुई। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तेज हवाओं एवं गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / डॉ.कुलदीप त्यागी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।