आरटीओ प्रशासन ने स्कूलों के वाहनों के जांचे गए दस्तावेज
मुरादाबाद, 9 अगस्त (हि.स.)। संभागीय परिवहन विभाग द्वारा आशियाना मोरा की मिलक स्थित ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में शुक्रवार को ट्रेनिंग स्कूलों के वाहनों के दस्तावेजों का सत्यापन आरटीओ (प्रशासन) राजेश कुमार सिंह व एआरटीओ (प्रशासन) आंजनेय सिंह के निर्देशन में किया गया। स्कूलों के वाहनों के दस्तावेजों का सत्यापन के दौरान वाहनों की फिटनेस, पॉल्यूशन, बीमा, टैक्स समेत सभी दस्तावेज जांचे गए।
संभागीय निरीक्षक हरिओम ने बताया कि पहले जिले में 14 ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल थे, लेकिन नई एसओपी के अनुसार अब केवल पांच ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल को मान्यता दी गई है। उन्होंने बताया कि संचालकों को स्कूल में लगे प्रोजेक्टर, सीसीटीवी कैमरे, सिम्युलेटर डिस्प्ले रूम का रखरखाव ठीक करने की हिदायत दी गई। हर महीने प्रशिक्षण की समीक्षा की जाएगी। स्कूल में अनियमितता पाए जाने पर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल संचालक स्वयं जिम्मेदार होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।