रिंग रोड फेज-2 पर तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक से भिड़ी, चालक की मौत

रिंग रोड फेज-2 पर तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक से भिड़ी, चालक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
रिंग रोड फेज-2 पर तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक से भिड़ी, चालक की मौत


वाराणसी, 13 जून (हि.स.)। जंसा थाना क्षेत्र के रिंग रोड परमपुर अंडरपास फेज-2 के समीप हादसे में तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में कंटेनर चालक और खलासी दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गुरुवार को सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी मृत चालक के परिजनों को देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सैफ़नी रामपुर निवासी इरफान (26) खलासी सलमान के साथ झारखंड रांची से कंटेनर पर माल लादकर उत्तराखंड काशी जा रहा था। सुबह वह कंटेनर लेकर रिंग रोड फेज-2 परमपुर अंडरपास के समीप पहुंचा तो अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। कंटेनर अनियंत्रित होकर सामने जा रही ट्रक से टकरा गया। हादसे में कंटेनर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें फंस कर इरफान और सलमान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को क्षतिग्रस्त वाहन के केबिन से निकाल कर अस्पताल भिजवाया। जहां इरफान की मौत हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story