स्कूल बस व ट्रक की हुई भिड़ंत में चालक की मौत
कानपुर,23 नवम्बर (हि.स.)। घाटमपुर थाना क्षेत्र में बेंदा गांव के पास गुरुवार को स्कूल बस और ट्रक में हुई आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बस चालक की मौत हो गई। गनीमत यह रही कि उसमें बच्चे सवार नहीं थे। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया था। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने के बाद आवागमन शुरू करा दिया।
सहायक पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि घाटमपुर थाना क्षेत्र के राहा गांव निवासी श्याम लाल शंखवार का बेटा मनफूल(43) घाटमपुर नगर स्थित गुरु प्रसाद पार्वती शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में स्कूल बस चलता था। बस चालक मनफूल रोज की तरह सुबह जल्दी उठकर स्कूल गया था। वहां से बस लेकर नवेड़ी स्कूली बच्चों को लेने जा रहा था। इस दौरान बस घाटमपुर थाना क्षेत्र के बेंदा गांव के पास पहुंची थी कि सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी तेज थी की बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी और हादसे में बस चालक की मौत हो गई। खबर मिलते ही बस चालक की पत्नी किशनंदी और मां रज्जी समेत परिवार के लोग बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे। इस बीच आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने लोगों को समझा-बुझाकर आवागमन शुरू कराया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।