प्रतापगढ़ : नहर में पलटा ट्रैक्टर, चालक की मौत
प्रतापगढ़, 14 जून (हि.स.)। जनपद के कंधई थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली अचानक नहर में पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कंधई थाना क्षेत्र के इटवा गांव के राजकुमार वर्मा (40) किसी कार्य से ट्रैक्टर लेकर आज सुबह जा रहा था। रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली समेत अनियंत्रित होकर इटवा नहर में पलट गया। हादसे में चालक राजकुमार ट्रैक्टर के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को बाहर निकालते हुए पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची कंधई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं घटना की जानकारी से मृतक चालक के परिवारीजनों को रो-रोकर बेहाल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ दीपेन्द्र
/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।