कानपुर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की हुई दबकर मौत
कानपुर, 07 जून (हि.स.)। बिधनू थाना क्षेत्र के दलेलपुर गांव में शुक्रवार को ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की दबकर मौत हो गई। हादसे में उसका साथी बचने में कामयाब हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने हाइड्रा के सहयोग से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सहायक पुलिस आयुक्त रंजीत कुमार ने बताया कि बिधनू के दलेलपुर गांव निवासी मिथुन कुमार कठेरिया 20 वर्ष पुत्र अशोक कठेरिया ड्राइविंग करता था। वह वर्तमान में भदौरिया का ट्रैक्टर चलाकर अपना किसी तरह खर्च चलाता था। शुक्रवार को ट्रैक्टर की ट्राली में गोबर की खाद लोड करके खेत में गिराने जा रहा था। इसी दौरान खरी पटल मोड़ के समीप अचानक ट्रैक्टर मोड़ते समय पलट गया और चालक मिथुन कुमार ट्रैक्टर की नीचे दब गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथ ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया। हादसे की जानकारी होते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया। उधर खबर मिलते ही परिवार के लोग भी पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।