अनाधिकृत यात्रियों और अवैध वेंडरों के खिलाफ चला अभियान
प्रयागराज, 28 अप्रैल (हि.स.)। मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला के दिशा निर्देशन में सहायक मंडल वाणिज्य प्रबन्धक दिनेश कुमार के नेतृत्व में छिवकी स्टेशन टीम द्वारा सघन निरीक्षण किया गया। इसमें 8 अनधिकृत वेंडर एवं रसोइयान में भी कमी पकड़ी गई।
जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि छिवकी स्टेशन पर कुल 3 गाड़ियों में सघन जांच के दौरान 21 यात्री अनधिकृत यात्रा करते, स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाते पाए गये। जिनसे जुर्माने के रूप में 16,365 रुपये वसूल किया गया। इस दौरान गाड़ी संख्या 12176 के आने पर निरीक्षण के समय कुल 8 व्यक्ति अनधिकृत रूप से खाने पीने की वस्तुएं बेचते पाए गए। सभी अनधिकृत वेंडर को आवश्यक कार्रवाई हेतु रेलवे सुरक्षा बल को सौपा गया।
पीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 12142 के रसोइयान में रेलनीर के उपलब्ध होते हुए भी बिना अनुमति के एल्विश ब्रांड का पानी पाया गया, जिसे जब्त कर अग्रिम कार्रवाई हेतु सौपा गया। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ओम प्रकाश, मुख्य टिकट निरीक्षक राकेश चौधरी, आरपीएफ निरीक्षक जितेंद्र कुशवाहा एव अन्य सदस्य शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।