आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों का पूरा होगा सपना : नगर आयुक्त
कानपुर, 02 मार्च (हि.स.)। आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ी बेहतर प्रशिक्षण के अभाव में अपने दमखम का सही उपयोग नहीं कर पाते। इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर ‘द स्पोर्ट्स हब’ में 12 से अधिक खेलों के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस बेहतर प्रशिक्षण के जरिये खिलाड़ी पूरा दमखम दिखाकर राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय तक खेल सकेंगे। यह बात शनिवार को प्रशिक्षण के लिए चयन प्रक्रिया के दौरान नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने कही।
नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने शनिवार को ‘द स्पोर्ट्स हब’ में चौथे चरण के प्रशिक्षण शिविर के लिए चुने गये ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर) खिलाड़ियों के सिलेक्शन ट्रायल का निरीक्षण किया। दो दिवसीय सिलेक्शन ट्रायल के लिये 11 इंडोर खेलों के 327 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, इसमें से तीन सौ ईडब्ल्यूएस खिलाड़ियों का चयन किया जाना है।
उन्होंने इस बारे में टीएसएच के प्रशिक्षकों से बातचीत की। इस बीच मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि द स्पोर्ट्स हब में ईडब्ल्यूएस खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किये जाने की योजना शुरू से चल रही है। ईडब्ल्यूएस खिलाड़ियों को अन्तरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण देकर उनकी प्रतिभा को तराश कर राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाया जा रहा है। उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जायेगा।
सिलेक्शन ट्रायल के पहले दिन खिलाड़ियों को फिजिकल टेस्ट किया गया, जबकि तीन मार्च को स्किल टेस्ट किया जायेगा। बता दें कि आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए द स्पोर्ट्स हब और कानपुर स्मार्ट सिटी पूरी तरह से प्रयासरत है। द स्पोर्ट्स हब व स्मार्ट सिटी की योजना के तहत हर वर्ष एक हजार ईडब्ल्यूएस खिलाड़ियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इससे आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के साथ अलग-अलग खेलों में अपनी प्रतिभा को तराशने का मौका मिलेगा।
द स्पोर्ट्स हब के मैनेजिंग डायरेक्टर पीके श्रीवास्तव ने बताया कि चौथे चरण के प्रशिक्षण के लिए कुल 385 फार्म प्राप्त हुये थे। इनमें से 327 ईडब्ल्यूएस खिलाड़ियों के फार्म को चुना गया है। चौथे चरण के प्रशिक्षण के लिये तीन सौ ईडब्ल्यूएस खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सिलेक्शन ट्रायल के बाद चयनित किये जाने वाले ईडब्ल्यू खिलाड़ियो को टीएसएच में विभिन्न 11 इंडोर खेलों में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।
श्रीवास्तव के अनुसार, बैडमिंटन में 52, बास्केटबाल में 36, बाक्सिंग में 11, जूडो में 51, कबड्डी में 17, कराटे में 62, शूटिंग में 9, स्विमिंग में 61, टेबल टेनिस में 7 और ताइक्वांडो में 21 ईडब्ल्यूएस खिलाड़ियों को सिलेक्शन ट्रायल के लिये चुना गया है। चौथे चरण का प्रशिक्षण 15 मार्च से प्रारंभ होगा। परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुये प्रशिक्षण शिविर के प्रारंभ होने की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था।
मैनेजिंग डायरेक्टर पीके श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम और निजी विद्यालय के बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिए जाने की इस योजना में द स्पोर्ट्स हब के 27 खिलाड़ियों ने स्टेट व नेशनल प्रतियोगिताओं पदक विजेता होने का श्रेय प्राप्त कर महानगर को गौरवांवित करने के साथ ही अपने सुनहरे भविष्य के संकेत दिये हैं। सिलेक्शन ट्रायल में विधायक और पार्षदों से नामित किये गये खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दीपक/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।