डॉ. विक्रांत भटेजा का मलेशिया में विशेष व्याख्यान

WhatsApp Channel Join Now
डॉ. विक्रांत भटेजा का मलेशिया में विशेष व्याख्यान


जौनपुर,05 अक्टूबर ( हि.स.)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.विक्रांत भटेजा को एशिया पैसिफिक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन, कुआलालंपुर, मलेशिया द्वारा आयोजित डेटा इंजीनियरिंग एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी विषय पर आयोजित पांचवें अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में बतौर आमंत्रित वक्ता के रूप में बुलाया गया। इस अवसर पर उन्होंने व्याख्यान दिया। डॉ.भटेजा की इस यात्रा से एशिया पैसिफिक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन, कुआलालंपुर, मलेशिया और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के मध्य एक एमओयू करने के बारे में सकारात्मक वार्ता भी हुई। भविष्य में इस समझौते से दोनों विश्वविद्यालय के छात्रों को एक दूसरी जगह जाकर प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अध्ययन और शोध करने का अवसर प्राप्त होगा। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने शनिवार को इस जानकारी पर डॉ. विक्रांत भटेजा को उनकी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story