डॉ स्वाति ने मुख की समस्याओं को लेकर लिखी पुस्तक 'स्माइल ए माइल मोर'

WhatsApp Channel Join Now
डॉ स्वाति ने मुख की समस्याओं को लेकर लिखी पुस्तक 'स्माइल ए माइल मोर'


प्रयागराज, 19 सितम्बर (हि.स.)। दंत चिकित्सक डॉ स्वाति चौधरी ने दांतों की समस्याओं को लेकर आम जनमानस में जागरूकता के लिए ‘स्माइल ए माइल मोर’ नामक पुस्तक लिखी है। इसमें दंत चिकित्सा से जुड़ी तमाम प्रकार की समस्याओं और प्रश्नों का संकलन है। इसके साथ-साथ उपचार और निदान भी है, जो तमाम आयु के लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

डॉ स्वाति चौधरी का कहना है कि मुख के स्वास्थ्य सम्बंधित लोगों में बुनियादी ज्ञान और जागरूकता की बहुत कमी है। अगर एक स्वस्थ्य अधिक आत्मविश्वास भरी मुस्कान चाहिए तो इसका अध्ययन किया जा सकता है। पुस्तक का लक्ष्य मुख के स्वास्थ्य की दैनिक जीवन की समस्याओं और उससे जुड़े उपचारों पर जोर देना है। उन्होंने बताया कि नवीनतम दंत चिकित्सा रुझानों और उपचारों के बारे में भी इस पुस्तक से जानकारी हासिल की जा सकती है। यह पुस्तक गूगल पे, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर आर्डर करके घर पर ही उपलब्ध हो सकती है।

डॉ स्वाति चौधरी ने किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ से बीडीएस की डिग्री हासिल की और वहीं पर इंटर्नशिप भी पूरी की। डॉ स्वाति चौधरी दंत चिकित्सक के साथ ही समाजसेविका भी हैं। इन दिनों वह प्रयागराज में अपना दंत क्लिनिक भी चला रही हैं। वह बंधन फॉउंडेशन प्रयागराज की उपाध्यक्ष हैं, जो समय-समय पर सामाजिक कार्य करती रहती हैं। साथ ही दांतों से जुड़ी समस्याओं के लिए निःशुल्क शिविर भी आयोजित करातीं रहती हैं। डॉ स्वाति चौधरी ने अपनी यह किताब अपने पिता और परिवार को समर्पित की है। उनका मानना है कि एक आत्मविश्वास भरी मुस्कान जीवन बदल सकती है। डॉ स्वाति चौधरी को पूर्व में कई अवार्ड देकर सम्मानित भी किया जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story