डॉ सुशील सिन्हा ने किया श्री चित्रगुप्त धर्मशाला का भूमिपूजन व शिलान्यास
प्रयागराज, 14 अप्रैल (हि.स.)। कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिन्हा ने अपनी धर्मपत्नी डॉ रितु सिन्हा के साथ श्री चित्रगुप्त धर्मशाला का भूमिपूजन व शिलान्यास बड़े भव्य रूप एवं पूरे विधि विधान से किया।
महात्मा गांधी मार्ग स्थित केपी कम्युनिटी सेंटर एवं चित्रगुप्त मंदिर के समीप रविवार को पूजा के उपरान्त केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हमारे घोषणा पत्र में था। जिसे आज साकार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें 32 कमरे एवं तीन बड़े हॉल होंगे। उन्होंने बताया कि धनराशि के बारे में पूछे जाने पर बताया कि यह सभी के सहयोग से पूरा होगा। इसमें कोई राशि निर्धारित नहीं है। उन्होंने केपी ट्रस्ट के सभी लोगों का आभार जताया कि सभी के सहयोग से यह कार्य पूर्ण होगा।
पूर्व अध्यक्ष डॉ केपी श्रीवास्तव बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने इस भूमि पूजन व शिलान्यास पर प्रसन्नता जतायी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ केतन श्रीवास्तव रहे एवं संचालन आभा श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर कुमार नारायण, केपी ट्रस्ट के महामंत्री वीर कृष्ण श्रीवास्तव, शैलेन्द्र मधुर, रायल हाउस पब्लिक स्कूल दारागंज के प्रबंधक बीपी सक्सेना, मीडिया प्रभारी अमित श्रीवास्तव, अधिवक्ता मनीष श्रीवास्तव सहित ट्रस्ट के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।