केपी ट्रस्ट के चुनाव में डॉ सुशील सिन्हा ने विजय दर्ज कर रचा इतिहास
प्रयागराज, 26 दिसम्बर (हि.स.)। एशिया के सबसे बड़े शैक्षणिक ट्रस्ट कहे जाने वाले कायस्थ पाठशाला (केपी ट्रस्ट) के चुनाव में डॉ सुशील कुमार सिन्हा ने विजय दर्ज कर इतिहास रच दिया। उन्होंने केपी ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष रहे और वर्तमान में उनके प्रतिद्वंदी चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह को कड़ी टक्कर में कुछ ही मतों से पराजित कर दिया है।
अंतिम राउंड की वोटिंग के पश्चात डॉ सुशील सिन्हा 128 मतों से विजयी हो गए थे, जिस पर दूसरे गुट ने हंगामा शुरू कर दिया। रिकाउंटिंग की मांग उठी और मतगणना स्थल पर माहौल गर्म हो गया। उनकी विजय के उपरान्त जश्न का माहौल व्याप्त रहा। तभी रिकाउंटिग शुरू हो गयी। लेकिन इसके बावजूद जहां शुरू में 128 मतों से डॉ सुशील सिन्हा विजयी हुए थे। वहीं दुबारा काउंटिंग में 28 मतों से विजयी हुए। इसके बाद पुनः जश्न शुरू हुआ और समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए आतिशबाजी की।
जनहित संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने कायस्थ पाठशाला के चुनाव में डॉ सुशील सिंन्हा की जीत को लेकर बधाई दी और कहा कि डॉ सुशील सिंन्हा की जीत लोकतंत्र और कायस्थ समाज की जीत है और परिवारवाद की हार है।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष प्रमिल केसरवानी, सुशील जैन, अजय अग्रहरि, शत्रुघ्न जायसवाल, अभिलाष केसरवानी, सुमित केसरवानी, सचिन गुप्ता, अभिषेक जैन, रविंद्र गांधी, सलभ पांडे, रवि शुक्ला सहित समिति के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।