मुरादाबाद के जिला पंचायत अध्यक्ष राज्य सड़क निधि प्रबंधन समिति में सदस्य नामित
मुरादाबाद, 28 अगस्त (हि.स.)। मुरादाबाद की जिला पंचायत अध्यक्ष डा. शैफाली सिंह चौहान को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क निधि प्रबंधन समिति में सदस्य नामित किया गया है। डा. शैफाली के अलावा दो सांसद, दो विधायक और एक जिला पंचायत अध्यक्ष शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण अनुभाग-1 में प्रमुख सचिव अजय चौहान ने बताया कि को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क निधि प्रबंधन समिति में कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे, हरदोई के सांसद जय प्रकाश, चुनार के विधायक अनुराग सिंह, दादरी के विधायक तेजपाल नागर, चित्रकूट के जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार और मुरादाबाद की जिला पंचायत अध्यक्ष डा. शैफाली सिंह चौहान को नामित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।