डॉ शान्ति चौधरी की पुस्तक ‘‘महिला स्वास्थ्य’’ का हुआ लोकार्पण
प्रयागराज, 08 अगस्त (हि.स.)। ऑल इंडिया वूमेन्स कॉन्फ्रेंस की जोनल मीटिंग वृहस्पतिवार को सिविल लाइन स्थित एक होटल में हुई। जिसमें अतिथियों ने सुबोधिनी पत्रिका एवं श्वेता प्रकाशन द्वारा प्रकाशित डॉ शान्ति चौधरी द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘महिला स्वास्थ्य’’ का लोकार्पण कर प्रकाश डाला और चर्चा की।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर नीलम सरन गौड़, आई.डब्लू.सी मुख्यालय दिल्ली की अध्यक्ष कामिनी राज, सचिव डॉ मंजू काक, सुबोधनी सिटी ब्रांच इलाहाबाद की संरक्षक जमनोत्री गुप्ता, स्टैन्डिंग कमेटी मेंबर डॉ शान्ति चौधरी, अध्यक्ष रचना अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर नीलम सरन गौड़़ ने ऐतिहासिक महिलाओं के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि आज हमारी महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी हैं और अपनी दोहरी जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभा रही हैं। कामिनी राज ने सबका स्वागत करते हुए कहा कि ए.आई.डब्लू.सी एकमात्र संस्था है जो सेवा भावना से पूरे समर्पण के साथ महिलाओं एवं लड़कियों के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध है। महासचिव डॉ मंजू काक ने कहा कि हर महिला को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा का अधिकार मिलना चाहिए।
उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड की शाखाओं से आयी अध्यक्षों ने उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और नयी योजनाओं पर चर्चा हुई। इस दौरान संस्था के शताब्दी वर्ष 2027 तक 8 हजार एनीमिया से पीड़ित युवतियों को स्वस्थ व नीरोग बनाने का संकल्प लिया गया। संचालन किरन चावला एवं सचिव ज्योति ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर साधना अग्रवाल, डॉ गीता कौरा, कुसुम बंसल, सुभाष राठी, सरला अवस्थी, प्रिया नारायण, सुरैया इकबाल, गीता चतुर्वेदी समेत तमाम महिलाएं उपस्थित रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।