डॉ. शैल़ी महाजन अंतरराष्ट्रीय फेलोशिप से सम्मानित
लखनऊ, 16 दिसम्बर (हि.स.)। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के ऑर्थोडॉन्टिक्स विभाग की प्रोफेसर डॉ. शैल़ी महाजन को प्रतिष्ठित पियरे फॉशार्ड अकादमी की अंतरराष्ट्रीय फेलोशिप से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान विश्व के सबसे प्रतिष्ठित दंत पुरस्कारों में से एक माना जाता है। यह फेलोशिप PFA–इंडिया सेक्शन के 39वें वार्षिक दीक्षांत समारोह और वैज्ञानिक अधिवेशन के दौरान होटल ले मेरिडियन, नई दिल्ली में प्रदान की गई, जिसमें देश-विदेश के प्रतिष्ठित दंत विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
पियरे फॉशार्ड अकादमी उन दंत चिकित्सकों को सम्मानित करती है जिन्होंने क्लिनिकल उत्कृष्टता, नेतृत्व, शोध, नैतिकता और सामुदायिक सेवा में उल्लेखनीय योगदान दिया हो। डॉ. महाजन का चयन उनके उत्कृष्ट अकादमिक योगदान, ऑर्थोडॉन्टिक्स में कार्य और जन-जागरूकता के प्रति समर्पण को दर्शाता है। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) सी. एम. सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि डॉ. महाजन ने लोहिया संस्थान का गौरव बढ़ाया है और दंत शिक्षा तथा रोगी-सेवा के क्षेत्र में उनकी निष्ठा प्रेरणादायक है। वहीं डॉ. शैली महाजन ने कहा,“यह सम्मान मुझे और अधिक समर्पण और जिम्मेदारी के साथ अपने कार्य को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है।”
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

