डॉ. रोमेश सोनी को सर्वश्रेष्ठ पेपर प्रस्तुति का मिला पुरस्कार
वाराणसी, 12 दिसम्बर(हि.स.)। दंत विज्ञान संकाय, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. रोमेश सोनी को इंडियन प्रोस्थोडान्टिक्स सम्मेलन में उनके अनुसंधान की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति पर पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह सम्मेलन 8-10 दिसम्बर को गोवा में सम्पन्न हुआ है। डॉ. रोमेश ने इंप्लांट होने वाले फिक्स दंत और निकालने और लगाने वाले दातों पर रिसर्च किया है। उनके शोध में ये पाया गया कि डेंटल इंप्लांट वाले फिक्स दांत लगाने से चबाने की क्षमता तो बढ़ती ही है। साथ ही साथ यह दिमाग के कई भागों की सक्रियता भी बढ़ जाती है। विभाग के डीन प्रो. एच.सी. बरनवाल ने बताया कि दिमाग के कुछ भागों की सक्रियता बढ़ने से वृद्ध लोगों में डिमेंशिया का खतरा कम भी हो सकता है। डॉ. रोमेश सोनी ने बताया कि फिक्स इंप्लांट दांत चबाने में मदद तो करते ही है साथ ही सेहत के लिए भी लाभकारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।