वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ राकेश जैसवाल बने उप्र संगीत नाटक अकादमी के सदस्य
- उत्तर प्रदेश की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कार्य करूंगा : डॉ राकेश जैसवाल
मुरादाबाद, 09 सितम्बर (हि.स.)। महानगर के बुद्धि विहार निवासी वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ राकेश जैसवाल को उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी सदस्य बनाया गया है। डॉ जैसवाल का कार्यकाल तीन वर्ष का रहेगा। उत्तर प्रदेश शासन संस्कृत अनुभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम द्वारा जारी पत्र के अनुसार राज्यपाल की सहर्ष स्वीकृति पर उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी में एक-एक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के अलावा 12 सदस्य नामित किए गए हैं।
गौरतलब है कि डॉ.राकेश जैसवाल एक लम्बे समय से फिल्म और नाट्य कला से जुड़े रहे हैं। साढ़े चार हजार से ज्यादा नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन कर चुके हैं। डॉ. जैसवाल नाटकों और शार्ट फिल्मों का निर्देशन करने के साथ-साथ एक बेहतरीन स्क्रिप्ट लेखक भी हैं। उन्होने नीतू आर्टस के बैनर पर समाज को नई दिशा देने वाली कई संदेशपरक फिल्मों का निर्माण किया है तथा महानगर के कई कलाकारों को अभिनय सिखाकर अपनी फिल्मों में अभिनय का मौका दिया है।
मुजफ्फरनगर के शुक्रताल में सम्पन्न हुई संस्कार भारती मेरठ प्रांत की प्रांतीय साधारण सभा में शामिल होकर सोमवार को मुरादाबाद लौटे डॉ राकेश जैसवाल ने कहा कि वे उत्तर प्रदेश की संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य करेंगे। इसके लिए जनपद स्तर पर लघु नाटिकाओं के माध्यम से सामाजिक समरसता का संदेश देंगे। माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों के लिए संगीत नाटक अकादमी के माध्यम से विशेष शिविर लगाए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।