केजीके महाविद्यालय शिक्षक संघ का चुनाव निर्विरोध संपन्न
मुरादाबाद, 17 अगस्त (हि.स.)। केजीके महाविद्यालय शिक्षक संघ का चुनाव शनिवार को निर्विरोध संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर डा. राजकुमार सोनकर और सचिव पद पर डा. ऋतुराज यादव चुन लिये गए।
चुनाव अधिकारी प्रो. अजय कुमार सिंह ने बताया कि केजीके शिक्षक संघ में संरक्षक प्रो. गुरमीत सिंह, अध्यक्ष डा. राजकुमार सोनकर, उपाध्यक्ष डा. दुर्गेश कुमार राय व डा. शिवम सिंह, संयुक्त सचिव डा. अविनाश कुमार व डा. प्रदीप कुमार, कोषाध्यक्ष डा. सुनील कुमार त्रिपाठी, सचिव डा. ऋतुराज यादव बनाये गये हैं।
प्रो. अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिनिधि पद पर डा. विनोद अग्रवाल, डा. मोहम्मद राशिद व प्रो. विनीता रानी, कार्यकारिणी सदस्य प्रो. चंद्रभान सिंह यादव, प्रो. अनिल चौहान, प्रो. शिवपूजन सिंह यादव, डा. राजदेव सिंह, डा. विनय कुमार, डा. मनीष सिंह, डा. विनय प्रकाश तिवारी, डा. नवीन कुमार पांडे, डा. त्रिभुवन, डा. राजीव कुमार, डा. सुशील कुमार यादव, डा. सचिन सक्सेना, डा. मंजू चौहान, डा. दीपक मिश्रा, डा. सत्यवीर, डा. संजय जौहरी बनाये गये हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।