प्रो.राजकुमार ने सम्भाला लाइब्रेरियन का कार्यभार

WhatsApp Channel Join Now
प्रो.राजकुमार ने सम्भाला लाइब्रेरियन का कार्यभार


प्रो.राजकुमार ने सम्भाला लाइब्रेरियन का कार्यभार


जौनपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय का मानद पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर इंजीनियरिंग संस्थान के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजकुमार को नियुक्त किया गया है। कुलपति प्रो. वंदना सिंह के आदेश पर इस आशय का पत्र कुलसचिव कार्यालय से जारी किया गया है। गुरुवार को प्रो. राजकुमार ने लाइब्रेरियन पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार लेने के बाद उन्होंने लाइब्रेरी के सभी कर्मचारियों के साथ गुरुवार को औपचारिक बैठक की। उन्होंने सभी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने कर्मचारियों काे कार्य पद्धति पर कुछ निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मेरी पूरी कोशिश होगी कि लाइब्रेरी में बच्चे और शिक्षक नियमित आएं। इसे अपडेट करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसके पूर्व इस पद पर प्रबंध अध्ययन संकाय के प्रो. मानस पांडेय थे। डॉ. राजकुमार इसके पूर्व चीफ वार्डेन, प्राक्टर, मीडिया प्रभारी समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। वर्तमान में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र के नोडल अधिकारी का भी प्रभार उनके पास है। विश्वविद्यालय के कार्य परिषद और विद्या परिषद के भी सदस्य रह चुके हैं। वह विश्वविद्यालय में 2004 से सेवारत हैं। प्रो. राजकुमार के मानद पुस्तकालय अध्यक्ष बनने पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story