डॉ.प्रेमप्रकाश सिंह व डॉ. विज्ञान सिंह बने पीएम जन औषधि योजना प्रदेश सह समन्वयक

डॉ.प्रेमप्रकाश सिंह व डॉ. विज्ञान सिंह बने पीएम जन औषधि योजना प्रदेश सह समन्वयक
WhatsApp Channel Join Now
डॉ.प्रेमप्रकाश सिंह व डॉ. विज्ञान सिंह बने पीएम जन औषधि योजना प्रदेश सह समन्वयक










झांसी,11 जनवरी (हि.स.)। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी में प्रवक्ता पद पर कार्यरत डॉ प्रेमप्रकाश सिंह और डॉ विज्ञान सिंह को फॉर्मेसी कौंसिल ऑफ इंडिया, भारत सरकार द्वारा प्रधानमन्त्री जन औषधि योजना के सह समन्वयक, उत्तर प्रदेश के रूप में नियुक्त किया गया।

डॉ प्रेमप्रकाश सिंह और डॉ विज्ञान सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई जा रही जन औषधि योजना को सफल रुप देने के लिए इस जिम्मेदारी को सौंपा गया। डॉ प्रेमप्रकाश सिंह और डॉ विज्ञान सिंह ने बताया कि भारत सरकार रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय औषधि विभाग द्वारा संचालित जन औषधि केंद्र की जन जागरूकता कराई जाएगी एवं नई जन औषधि केंद्र को खुलने के लिए लोगो को जागरूक किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story