हिन्दू समाज काशी व मथुरा में भी बना लेगा मंदिर : डॉ प्रवीण तोगड़िया
प्रयागराज, 19 जनवरी (हि.स.)। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया शुक्रवार की शाम बालसन चौराहा स्थित सनातन एकता मिशन के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बलिदान हुए कारसेवकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अब भगवान श्री राम का मंदिर तो बना लिया गया है, आगे काशी और मथुरा मंदिर भी हिन्दू समाज बना ही लेगा।
इस दौरान सनातन एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. अशोक कुमार पाठक, संरक्षक पं. देवराज पाठक और सनातन एकता मिशन के लोगों ने डॉ प्रवीण तोगड़िया का स्वागत और अभिनन्दन किया। डॉ तोगडिया ने कहा कि आठ लाख कार सेवकों तथा हिन्दू समाज के 450 वर्षों के कठिन त्यागपूर्ण संघर्ष तथा लाखों संतों के आशीर्वाद से रामलला विराजने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने समस्त हिन्दू समाज का आभार व्यक्त किया तथा धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर सनातन एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयासों से आज अयोध्या धाम में श्री रामलला विराजमान होने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर प्रयागराज में जगह-जगह भजन कीर्तन हो रहे हैं। चारों तरफ उल्लास का माहोल है। बेसब्री से 22 जनवरी का इन्तजार किया जा रहा है। सम्पूर्ण प्रयागराज राममय हो गया है। इस दौरान सनातन एकता मिशन के संरक्षक देवराज पाठक, शैलेन्द्र अवस्थी, पार्षद सोनू पाठक एवं आशीष द्विवेदी, विपुलेश त्रिपाठी, दिवाकर तिवारी, सीता शरण शास्त्री, पंकज त्रिपाठी, दिलीप द्विवेदी, अनिल पाण्डेय, एस.एन. तिवारी, आदित्य पाठक, योगेश तिवारी, अनूप त्रिपाठी, अवनीश अग्निहोत्री, डॉ ज्ञान प्रकाश सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।