बीएचयू में डॉ प्रतिभा राय ने बच्चों के पहले हृदय रोग विशेषज्ञ के रूप में पदभार संभाला
वाराणसी,30 सितम्बर (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविदयालय (बीएचयू) के पीडियाट्रिक विभाग में बच्चों के हृदय रोग के इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती हो गई है। उत्तर प्रदेश की पहली पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी सुपरस्पेशलिस्ट डॉ. प्रतिभा राय ने हृदय रोग विभाग, चिकित्सा विज्ञान संस्थान में पदभार ग्रहण कर लिया। विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार डॉ प्रतिभा राय ने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई रिम्स रांची से, एमडी की पढ़ाई एससीबी कटक से और डीआरएनबी की पढ़ाई नारायण हृदयालय से पूरी की। अपनी पढ़ाई के बाद, डॉ. राय ने पिछले दो वर्षों तक नारायण हृदयालय में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्य किया।
डॉ0 राय एएसडी, वीएसडी और पीडीए डिवाइस क्लोजर, पीडीए स्टेंटिंग, आरवीओटी स्टेंटिंग, बीएवी, बीपीवी और पेसमेकर इंसर्शन जैसी प्रक्रियाओं में अत्यधिक कुशल हैं। वह जन्मजात हृदय रोगों के इलाज में माहिर हैं और उन्हें उन्नत इकोकार्डियोग्राफी तकनीकों में भी प्रशिक्षित किया गया है, जिसमें भ्रूण इको, ट्रान्सथोरेसिक इको, ट्रांससोफेजियल इको और 3डी इको शामिल हैं। सरसुंदरलाल चिकित्सालय में इनकी ओपीडी बुधवार व शनिवार को है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।