डॉ. प्रमोद कुमार बने पीयू कार्य परिषद के सदस्य

WhatsApp Channel Join Now
डॉ. प्रमोद कुमार बने पीयू कार्य परिषद के सदस्य


जौनपुर ,17 अप्रैल (हि.स.)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने गुरुवार को डॉ. प्रमोद कुमार को कार्य परिषद का सदस्य नामित किया है। इनका कार्यकाल मार्च 2026 तक है। वर्तमान में डॉ. प्रमोद कुमार, पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित रज्जू भैया संस्थान के रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष हैं। डॉ. प्रमोद कुमार विश्वविद्यालय के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। डॉ. प्रमोद कुमार उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित दो शोध परियोजनाओं पर कार्य कर रहे हैं। उनका डेढ़ दशक से अधिक का शोध और शिक्षण कार्य का अनुभव है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Share this story