कृषि क्षेत्र में क्रांति ला सकता है मॉलीक्युलर इंटरनेशन : डॉ. रवि गुप्ता

कृषि क्षेत्र में क्रांति ला सकता है मॉलीक्युलर इंटरनेशन : डॉ. रवि गुप्ता
WhatsApp Channel Join Now
कृषि क्षेत्र में क्रांति ला सकता है मॉलीक्युलर इंटरनेशन : डॉ. रवि गुप्ता


कृषि क्षेत्र में क्रांति ला सकता है मॉलीक्युलर इंटरनेशन : डॉ. रवि गुप्ता


मेरठ, 06 मई (हि.स.)। कूकमिन विश्वविद्यालय दक्षिण कोरिया के सहायक प्रोफेसर डॉ. रवि गुप्ता ने कहा कि एमएसपीआई सेक्रेटेड प्रोटीन चावल में संकेतिक पथों को प्रेरित करता है, जो अंततः बीमारी प्रतिरोधकता की ओर ले जाता है। यह मोलेक्युलर इंटरेक्शन की नई समझ, धान की फंगल बीमारियों के खिलाफ निश्चित रणनीतियों के लिए रास्ता बता सकती है, जो कृषि क्षेत्र में क्रांति ला सकती है।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग द्वारा सोमवार को डॉ. नॉर्मन बोरलॉग लेक्चर सीरीज के अंतर्गत स्पेशल लेक्चर का आयोजन किया। मुख्य वक्ता डॉ. रवि गुप्ता ने ’मॉलिक्यूलर मैकेनिज्म ऑफ़ मगनपार्थे ओरीजै सेक्रेटेड प्रोटीन एमएसपीआई -इंडूसड़ इन राइस’ विषय की व्याख्या की।

इस लेक्चर का आरंभ प्रोफेसर राहुल कुमार ने अतिथि का स्वागत करके किया और समापन प्रोफेसर शैलेन्द्र शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन करके किया। इसमें अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे तथा स्पीकर की सराहना की। इस अवसर पर आनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभागाध्यक्ष प्रो. राहुल कुमार, प्रो. शैलेन्द्र गौरव, डॉ. धर्मेंद्र प्रताप, डॉ. सचिन कुमार, डॉ. अजय कुमार, मितेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story