नई दिल्ली में नेशनल फेलो अवार्ड से सम्मानित किए गये सीएसए के डॉ. मनीष कुमार
कानपुर,07 नवम्बर (हि.स.)। नेशनल फेलो अवार्ड 2022 नई दिल्ली में आयोजित वैश्विक जलवायु परिवर्तन के तहत टिकाऊ प्राकृतिक संसाधन पर चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के भूमि संरक्षण तथा जल प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मुनीष कुमार को नेशनल फेलो अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह जानकारी मंगलवार को सीएसए के मीडिया प्रभारी डॉ.खलील खान ने दी।
उन्होंने बताया कि यह सम्मान केंद्रीय राज्य मंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी पुरुषोत्तम रुपाला ने दिया। यह अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी मृदा संरक्षण सोसाइटी ने आयोजित किया है। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी श्री खान ने बताया कि यह नेशनल फेलो डॉक्टर मनीष कुमार को भूमि एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में शोध एवं प्रसार कार्य के लिए दिया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने डॉ .मनीष कुमार को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। विश्वविद्यालय में डॉ.मनीष कुमार की उपलब्धि पर हर्ष व्याप्त है।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/मोहित/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।