कानपुर के सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेगी निलंबित, डाॅ. उदय नाथ नए सीएमओ नियुक्त

WhatsApp Channel Join Now

लखनऊ, 19 जून (हि.स.)। कानपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. हरिदत्त नेगी को वित्तीय अनियमितता करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। डाॅ. उदय नाथ को कानपुर में नया सीएमओ नियुक्त कर किया गया है।

डाॅ. हरिदत्त नेगी को निलम्बन अवधि मेें कार्यालय महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है। डॉ नेगी पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत रिक्त पदों पर की जाने वाली नियुक्तियों के संबंध में चयन प्रक्रिया में हेराफेरी करने का भी आरोप है। इस पर कानपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. हरिदत्त नेगी को निलंबित कर दिया गया है। उनके स्थान पर प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के संयुक्त निदेशक ग्रेड के चिकित्साधिकारी श्रावस्ती में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात डाॅ. उदय नाथ को कानपुर का नया सीएमओ बनाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Share this story