डा. दिनेश सिंह को बनाया गया अयोध्या मेडिकल कालेज का प्राचार्य
Jan 16, 2026, 14:06 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
लखनऊ, 16 जनवरी (हि.स.)। राजकीय मेडिकल कालेज कन्नौज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. दिनेश सिंह मर्तोलेया को राजर्षि दशरथ राज्य चिकित्सा महाविद्यालय अयोध्या का प्रभारी प्रधानाचार्य बनाया गया है। अयोध्या मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. सत्यजीत वर्मा को महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, लखनऊ के कार्यालय से संबद्ध किया गया है। डा. सत्यजीत के विरूद्ध कतिपय शिकायतों की जांच के बाद हटाया गया है। उत्तर प्रदेश शासन चिकित्सा शिक्षा अनुभाग की ओर से जारी पत्र में लिखा है कि डा.दिनेश सिंह को कोई अतिरिक्त वेतन भत्ते देय नहीं होंगे।------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

