राज्यपाल से मिले राज्य सूचना आयुक्त डाॅ. दिलीप अग्निहोत्री
लखनऊ, 04 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त डॉ. दिलीप अग्निहोत्री ने शनिवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने राजभवन संबंधी अपने आलेख राज्यपाल को भेंट किए। इनमें भिक्षा से शिक्षा की ओर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का जोर,आवासित बच्चों पर राज्यपाल का ध्यान, नारी सशक्तीकरण का संदेश,आनंदी बेन का वात्सल्य भाव, शिक्षिका की भांति राज्यपाल का संवाद,समर्थ से सामर्थ्य का संदेश की सराहना की। इसके अलावा एकल विद्यालय के विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन,दायित्व बोध का विचार, राज्यपाल ने बढ़ाया मातृ छाया का मनोबल आदि आलेख शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।