गरीब के इलाज के लिए डॉ.बीपी त्यागी ने बढ़ाया हाथ

गरीब के इलाज के लिए डॉ.बीपी त्यागी ने बढ़ाया हाथ
WhatsApp Channel Join Now
गरीब के इलाज के लिए डॉ.बीपी त्यागी ने बढ़ाया हाथ






गाजियाबाद, 02दिसम्बर(हि.स.)। बेहद गरीबी से जूझ रहे जब एक मरीज को सरकारी अस्पताल में भी इलाज मुहैया नहीं हुआ तो उसकी मदद के लिए शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.बीपी त्यागी मदद के लिए आगे आये हैं। डॉ. त्यागी राष्ट्रवादी जनता दल के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी और प्रदेश महासचिव हैं। उन्होंने गरीब मरीज का पूरा इलाज पार्टी के खर्चे पर करने की घोषणा की है।

डॉ. त्यागी ने बताया कि विजयनगर क्षेत्र के रहने वाले संजय कुमार का एक महीने पहले एक एक्सीडेंट हुआ था। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनके हाथ और पैर में फैक्चर मालूम पड़ा। जिनका ऑपरेशन होना था। लेकिन ऑपरेशन के लिए जरूरी साजो सामान खरीदने के पैसे संजय कुमार के पास नहीं थे। इस वजह से बीते एक महीने से वह ऑपरेशन के बिना ही बेबसों की तरह जिंदगी जीने को विवश थे। उनकी यह खबर मीडिया के माध्यम से जैसे ही बाहर आई।

राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी ने तत्काल चिकित्सक प्रकोष्ठ के प्रभारी और प्रदेश महासचिव डॉ बीपी त्यागी को पीड़ित से संपर्क साधने और सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए। जिसके बाद डॉ बीपी त्यागी ने संजय कुमार के तमाम इलाज का खर्च उठाने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा की जो भी खर्चा पीड़ित के इलाज पर आएगा। उसे राष्ट्रवादी जनसत्ता दल द्वारा पूरा किया जाएगा। पार्टी ने यह फैसला लिया है कि इस प्रकार किसी भी गरीब या मजबूर को इस तरह की परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

पीड़ित ने कहा शुक्रिया

लंबे समय से मदद की आस लगाए बैठे संजय कुमार ने लगभग हार मान ही ली थी। लेकिन डॉ बीपी त्यागी उनके लिए देवदूत की तरह आए और उनकी इतनी बड़ी परेशानी को चुटकी में हल कर दिया। संजय कुमार ने इसके लिए डॉ बीपी त्यागी समेत पार्टी का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि वह ताजिंदगी इस उपकार को नहीं भूलेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story