डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर विधायक त्रिभुवन राम ने माल्यार्पण कर किया नमन

WhatsApp Channel Join Now
डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर विधायक त्रिभुवन राम ने माल्यार्पण कर किया नमन


वाराणसी, 06 दिसम्बर (हि. स.)। वाराणसी के कचहरी चौराहे पर विधायक त्रिभुवन राम ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। विधायक त्रिभुवन ने कहा कि बाबा साहब के महान जीवन पर अध्ययन रखना चाहिए। संविधान शिल्पी, सामाजिक न्याय के पुरोधा और वंचितों के प्रखर स्वर, 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि है। अंत्योदय एवं लोक-कल्याण हेतु समर्पित बाबा साहब, सच्चे अर्थों में मां भारती के महारत्न और लोकतंत्र की पाठशाला हैं। बाबा साहब के जीवन को शत-शत नमन है।

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story