लखनऊ में मना डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती

लखनऊ में मना डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती
WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ में मना डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती


लखनऊ, 14 अप्रैल(हि.स.)। भारतीय संविधान के शिल्पकार, सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती लखनऊ में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, छात्र संगठनों ने डॉ.भीमराव अम्बेडकर के जीवन की विभिन्न घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए अपनी बातों को रखा।

छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की लखनऊ उत्तर भाग की इकाई ने एसएसजेडी इण्टर कालेज में डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रो.वरुण छांछर एवं जिला विस्तारक भूपेंद्र सिंह ने छात्रों के सम्मुख डा.भीमराव अम्बेडकर के जीवन की रोचक जानकारियों को साझा किया।

बहुजन समाज पार्टी के लखनऊ लोकसभा के उम्मीदवार सरवर मलिक और पार्टी कार्यकर्ताओं ने गोमती नगर स्थित सामाजिक परिवर्तन स्थल पर पहुंचकर डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की। लखनऊ के कोने-कोने से पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के सम्मान में गीत गाये और पुष्प अर्पित कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया। वीरांगना ऊदा देवी पासी सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्र में एक कार्यक्रम करते हुए डॉ.भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने छात्रों से आवाह्न किया कि प्रत्येक छात्र को अपने चरित्र का निर्माण डॉ.भीमराव अम्बेडकर की भांति ही करना चाहिए। प्रज्ञा, शील, करुणा, विद्या और मैत्री इन पंचतत्वों की चरित्र निर्माण में आवश्कता है।

लखनऊ विश्वविद्यालय के दर्शन शास्त्र विभाग में डॉ.भीमराव अम्बेडकर के जयंती पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दर्शन शास्त्र विभाग के अलावा अन्य विभागों से भी प्रतिभागियों ने भाग लिया। करीब 50 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराकर डॉ.भीमराव अम्बेडकर के जीवन से जुड़े प्रतियोगिता में सहभागिता की।

भारतीय जनता पार्टी की महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती को मनाने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रीकरण कराया। इसके बाद मिष्टान वितरण कर डॉ.भीमराव की जयंती मनायी। डॉ.भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किया। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने भी कार्यालय पर डॉ.भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों, कालेजों में भी बाबा साहेब डॉ.भीमराव की जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं को संविधान से जुड़े विषयों की जानकारी देते हुए शिक्षकों ने डॉ.भीमराव अम्बेडकर के बारे में कई प्रेरणादायी बातें बतायी। इसी तरह कुछ स्कूलों में डॉ.भीमराव के जीवन पर प्रदर्शित प्रदर्शनी भी लगायी गयी।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story