डॉ. आनंद कुमार सिंह सीएसए के बनाए गए नए कुलपति

डॉ. आनंद कुमार सिंह सीएसए के बनाए गए नए कुलपति


कानपुर (कान्हापुर), 26 मई (हि.स.)। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक बागवानी डॉ.आनंद कुमार सिंह चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति बनाए गये हैं। उप्र की राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने उन्हें कुलपति नियुक्त किया। यह जानकारी शुक्रवार को सीएसए के मीडिया प्रभारी डॉ.खलील खान ने दी।

उन्होंने बताया कि पूर्व कुलपति डीआर सिंह का कार्यकाल जनवरी में ही समाप्त हो गया। जिसके बाद आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फैजाबाद के कुलपति डॉ. विजेंद्र सिंह को सीएसए को कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किया था।

डॉ. आनंद कुमार सिंह की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष के लिए की गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि वह शीघ्र ही कार्यभार ग्रहण करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story